moon stone in hindi मून के फायदे और नुकसान और पहचान जैसे सभी जानकारी

 

moon stone in hindi

Moon Stone In Hindi मून के फायदे और नुकसान और पहचान जैसे सभी जानकारी

मूनस्टोन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जैसे मूनस्टोन से होने वाले फायदे Moon stone in hindi और नुकसान, मून स्टोन धारण करने की सही विधि तथा असली और नकली की पहचान कैसे करें.

Moon Stone In Hindi.

मून स्टोन चंद्र ग्रह पर आधारित एक प्रभावशाली पत्थर है जिसे धारण करने से अनेक प्रकार के समस्याओं से छुटकारा प्राप्त किया जा सकता है. ज्योतिष विद्या के अनुसार यह पत्थर कर्क राशि का है और कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और चंद्रमा मन की कारक है।

यदि आप कर्क राशि के जातक हैं और कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है, आपको किसी भी कार्य को करने के लिए शारीरिक रूप और मानसिक रूप से संतुलित होना आवश्यक है तभी आप वर्तमान या भविष्य में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त कर पाएंगे.

और यदि आप कर्क राशि के जातक हैं और कुंडली के अनुसार कर्क राशि कि स्वामी चंद्रमा है तो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए चंद्रमा का मजबूत होना अनिवार्य है कुंडली के अनुसार यदि चंद्रमा कमजोर हो पाप प्रभाव में हो तो उस राशि वाले जातक को मानसिक रूप से समस्याएं उत्पन्न होती रहती है कन्फ्यूजन, यादास, कमजोर, रिश्ता कमजोर होना, शिक्षा से संबंधित समस्याएं इसके अलावा बिजनेस व्यापार में भी रुकावट आती रहती है जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है.

इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए चंद्रमा का रत्न मोती या इनके उपरत्न मून स्टोन धारण करने से अनेक प्रकार के समस्याओं से छुटकारा मिलती है. Moon Stone चंद्रमा का मुख्य उपरत्न है जो कि चंद्रमा के शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने हेतु धारण किया जाता है

और इस रत्नों को पूरे भारत में कहीं से भी खरीदा जा सकता है क्योंकि यह पत्थर पूरे भारत में उपलब्ध है भारत के अलावा कई और देशों में भी पाई जाती हैं जो कि एक कीमती पत्थर है

Gomed stone benefits in hindi, गोमेद रत्न के फायदे और नुकसानClick
panna stone benefits in hindi, पन्ना पत्थर से संबंधित सम्पर्ण जानकारीClick

और बात करते हैं मूनस्टोन को कितने नामों से जाना जाता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रकांत मणि, चंद्रमणि, moon stone, गोदन्ता आदि नामों से जाना जाता है और यदि मोती धारण करने में सक्षम नहीं है तो मोती का उपरत्न मून स्टोन यानी चंद्रमणि को धारण कर सकते हैं क्योंकि मोती के समान ही चंद्रमणि कार्य करती है.

Moon stone benefits in hindi मून स्टोन के फायदे.

यदि वर्तमान जीवन मैं भरपूर परिश्रम करने के बावजूद जीवन में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो इस परिस्थिति में मून स्टोन धारण करनी चाहिए इसके अलावा यदि कोई यात्रा करने हो विशेष रूप से पानी में यात्रा करना यानी नाव पर यात्रा करने वाले लोगों को धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है

यदि वर्तमान में किसी प्रकार के सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं तो आप मूनस्टोन को अवश्य धारण करें जिसे निर्णय लेने की क्षमता मजबूत हो जाती है यदि आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आता है मन में असमंजस रहता हूं मन अशांत रहता हो तो मून स्टोन धारण करने से मन शांत रहता है गुस्सा नियंत्रित हो जाता है

https://www.todayrashifal.in/zircon-stonein-hindi/

एवं सही और सटीक निर्णय ले पाएंगे इसके अलावा मानसिक तनाव हो भरपूर नींद नहीं ले पा रहे हैं तो इस परिस्थिति में मून स्टोन धारण करने की सलाह दी जाती है.

मून स्टोन को कब और कैसे धारण करें

आपको बता दें कि शुक्ल पक्ष के सोमवार के दिन या पूर्णिमा के दिन सुबह धारण किया जाता है और दाहिने हाथ की कनिष्ठा उंगली में धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है मूनस्टोन को धारण करते समय चंद्रमा का ध्यान, पूजा अथवा उनके मंत्रों का जाप करें उसके बाद ही धारण करें और मूनस्टोन को किस धातु में धारण करें मूनस्टोन को चांदी या पंचधातु में धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है

Moon stone ke pahchan मून स्टोन की पहचान कैसे करें.

मून स्टोन सफेद और हल्का पंच रंग का होता है जो एक मोम की तरह दिखाई देता है और यह रत्न हल्का ओपल स्टोन की समान दिखाई देता है और यह आसानी से क्रेक नहीं होता है

आप के जानकारी के लिए बता दें कि इस रत्न को या किसी भी रत्नों को पहचान करना जितना आसान होता है उतना ही मुश्किल होता है. तो आप जब भी मूनस्टोन या किसी भी स्टोन को खरीदें तो किसी बड़े ज्योतिष या अच्छे लैब रिपोर्ट के साथ खरीदें जिससे आपको ओरिजिनल स्टोन प्राप्त हो सके

Read More:- giloy benefits in hindi, गिलोय के फायदे और नुकसान

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

buttons=(Accept !) days=(1)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !