SBI Bank में PO के 1673 पदों पर भर्ती आज से और जल्द करे आवेदन; 2022
SBI PO; State Bank of India मे PO यानी (probationary officer, प्रोबेशनरी ऑफिसर) के 1673 पदों पर भर्ती आई है जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है उनके लिए चैन और योग्यता selection and qualifications की संपूर्ण जानकारी दी गई हैं.
SBI PO Notification;
SBI PO Notification आपके जानकारी के लिए बता दूं कि भारतीय स्टेट बैंक ने PO यानी प्रोबेशनरी ऑफीसर के लिए 1673 पर भर्ती निकाला है जिसके लिए उम्मीदवार आज से यानी 22 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहता है वह एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट एसबीआई वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं
पद के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एसबीआई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी लेनी चाहिए
State bank of india, SBI PO Vacancy 2022; स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक sbi po आज से यानी 22 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और sbi po के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तक हैं। कूल 1673 पदों पर नियुक्त के लिए योग्य उम्मीदवार को चेंज करने के लिए आयोजन किया गया है जिसमें से 640 पद अनारक्षित है जबकि 464 OBC ओबीसी और 270 SC , ST 160, 131 ST इसके अलावा 160 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है
SBI PO Recruitment 2022;
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय में और किसी भी विषय मैं स्नातक की डिग्री होनी चाहिए फाइनल ईयर में कर रहे पढ़ाई छात्र आवेदन कर सकता है इसके अलावा 21 से 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए जिसमें ओबीसी OBC के 3 वर्ष के छूट मिलेगा और एससी व एसटी SC AND ST को आयु सीमा में 5 वर्ष छूट मिलेगी।
अलग-अलग वर्गो की आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी है
आवेदन फीस
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ओबीसी और ईडब्ल्यूएस तथा जनरल को ₹750 देने होंगे और वही SC , ST और दिव्यांग के कोई फीस नहीं देना होगा
SBI PO Exam date.
भारतीय स्टेट बैंक पीओ की प्रारंभिक परीक्षा 17 से 20 दिसंबर तक होगी मेन परीक्षा 2023 जनवरी फरवरी में संभावित है और वही परीक्षा के परिणाम मार्च 2023 तक घोषित किया जा सकता है