How to identify bhringraj plant. / भृंगराज पौधे के अद्भुत फायदे को जाने।
आपको बता दें कि भृंगराज को आयुर्वेदिक रसायन में उपयोग किया जाता है रसायन में एक दिव्य औषधि माना गया है जो कि विज्ञान अलग-अलग कार्यों में उपयोग करता रहा है आपको बता दें कि
यह (bhringraj)औषधि हमारे देश के कई अलग-अलग राज्यों में पाई जाती है भारतीय किसान एवं ग्रामीणों ने औषधि को उगाने का कार्य करते हैं इस भृंगराज औषधि को उस क्षेत्र में उगाया जाता है जहां पानी की मात्रा अधिक हो।
आपको पता है कि हमारे देश में प्रदूषण के कारण कई (bhringraj)औषधियां आदि नष्ट होती जा रही हैं लेकिन यह एक ऐसा औषधि हैं जोकि कहीं पर जहां पानी की मात्रा अधिक हो वहां पर उगने में सक्षम है. इस औषधि को अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है। wiki..
भृंगराज, भेंगराज ,भगेरया , केसराज आदि नामो से जाना जाता है. जिसका उपयोग करने से अलग-अलग प्रकार के रोग परेशानियां आदि को नष्ट करने में सक्षम है जिसके कारण इस औषधि को रसायन विज्ञान ने अधिक से अधिक महत्व दिया है।
इस पौधा से अलग-अलग प्रकार के रोगो के लिए दवांए बनाये जाते है कि भविष्य में होने वाले रोगों से छुटकारा प्राप्त हो सके. इस पौधा की सबसे बड़ी खासियत है कि किसी भी जगह उगने में सक्षम है जगह चाहे पानी की जल जल हो या कचरा आदि स्थानों पर भी उगने में सक्षम है।
बिहार बंगाल आदि क्षेत्रों में इसका कृषि कार्य सबसे ज्यादा की जाती है. और इसी क्षेत्र में भृंगराज के सभी प्रजातियां पाई जाती हैं. इस पौधा के फूलों के आधार पर 3 प्रजातियां पाई जाती हैं सफेद , पीला और नीला जिसमे से सबसे जेयादा महत्व सफेद पुष्प वाले का है।
भृंगराज औषधि को पहचान करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल लेकिन हम आपको आसान और सरल तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से और भृंगराज को पहचान कर सकते हैं।
Also Read: Lahsuniya stone, लहसुनिया रत्न के फायदे और पहचान तथा धारण विधि
How to identify bhringraj plant. भृंगराज पौधे की पहचान कैसे करें.
भृंगराज पौधे की पहचान पर किया जाने से पहले ऊपर दिए गए फोटो में ध्यान देने की आवश्यकता है यदि आप फोटो को ध्यान पूर्वक देखते हैं तो आपको किसी प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी देखते ही आसानी से पहचान कर सकते हैं।
फोटो मे दिखाए गए पौधा सफेद पुष्पा वाले भृंगराज का एक ताजा पौधा है. आपको पता है कि इस औषधि की 3 प्रजातियां पाई जाती हैं सफेद पीला और नीला पुष्प वाले है।
सफेद पुष्प वाले भृंगराज- इस पौधे का पुष्प सफेद होता है और इसमें लगने वाले फल सूर्यमुखी के फल की आकृति जैसी होती हैं जिस प्रकार सूर्यमुखी के फल और बीज होती है ठीक उसी प्रकार भृंगराज के फल और बीज होता है।
यदि आप इस प्रक्रिया की मदद से औषधि को नहीं पहचान पा रहे हैं तो आपको फोटो में दिए गए पौधे पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
और अब जानते है भृंगराज पौधे के उपयोग एव होने वाले फायदे के बारे में। how to take bhringraj in hindi
Also Read: Ruby stone in hindi माणिक रत्न धारण करने की विधि तथा पहचान कैसे करे
bhringraj ke fayde in hindi भृंगराज पौधे के उपयोग एव होने वाले फायदे।
notice: यदि आप किसी भयंकर बीमारी से ग्रसित है तो इस औसधि के उपयोग/सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले लें। अन्यथा आपके लिए हानिकारक हो सकता है।